शिक्षिका भी आ गई झाड़-फूंक के चक्कर में! बीमारी ठीक करने के झांसे में हुई हवस का शिकार
Tantric raped the teacher तंत्र-मंत्र से बीमारी को ठीक कर देने का झांसा देकर एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। सिर्फ इतना ही नहीं फिर लगातार तीन साल तक तांत्रिक शिक्षिका के साथ दुष्कर्म करता रहा।
Tantric raped the teacher
Tantric raped the teacher: खंडवा। माना जाता है कि शिक्षक समाज को शिक्षा देकर उसे अंधविश्वासों से दूर करते हैं लेकिन जब वहीं शिक्षक खुद अंधविश्वास और झाड़—फूंक के चक्कर में आए जाएं तो फिर समाज को कौन जागृत करेगा यह बड़ा सवाल है। दरअसल, चर्म रोग से परेशान एक शिक्षिका के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। तंत्र-मंत्र से बीमारी को ठीक कर देने का झांसा देकर एक शख्स ने उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। सिर्फ इतना ही नहीं फिर लगातार तीन साल तक तांत्रिक शिक्षिका के साथ दुष्कर्म करता रहा।
read more: जेकेएसएसबी घोटाला: सीबीआई ने बीएसएफ के चिकित्सा अधिकारी को गिरफ्तार किया
मिली जानकारी के अनुसार हरिगंज निवासी एक 30 वर्षीय महिला ने कोतवाली थाने में शशिकांत पुत्र जगदीश सामरे निवासी चिराखदान की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार पीड़िता का कहना है कि 4 साल पहले उसकी तबीयत खराब रहती थी। करीब तीन साल पहले मई 2019 में एक दिन शशिकांत उसके घर पाइप सुधारने का काम करने आया था। उसने कहा कि मुझे देवता आते हैं। तुम मेरे घर आना मैं बैठक करके तुम्हारी बीमारी ठीक कर दूंगा।
read more: एमचेस रेपिड शतरंज टूर्नामेंट: भारतीय चुनौती क्वार्टर फाइनल में समाप्त
Tantric raped the teacher: उसके झांसे में आकर महिला शशिकांत के घर जाना शुरू कर दिया। पहले दो-तीन बार शशिकांत ने पूजा पाठ बैठक की और रुपये भी लिए। दो जनवरी 2020 को शशिकांत ने उसके घर चिराखदान मल्टी में मुझसे कहा कि तुम्हारी तबीयत तभी ठीक होगी जब तुम मुझसे शारीरिक संबंध बना लोगी। मेरे अंदर का देवता तुम्हारी बीमारी ठीक कर देगा। इस तरह का झूठा झांसा देकर शशिकांत ने पहली बार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए।
उसके बाद करीब दो बार फिर शारीरिक संबंध उसी के घर पर बनाए। जब महिला ने कहा कि मेरी तबीयत ठीक नहीं हो रही है अब मैं तुम्हारे पास नहीं आऊंगी तो शशिकांत ने कहा कि जब भी बुलाऊं मेरे घर आना पड़ेगा नहीं तो तुझे जान से मार दूंगा। इसके बाद शशिकांत ने जबरदस्ती महिला के साथ कईं बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। शिकायत के बाद पुलिस ने तांत्रिक के खिलाफ मामला दर्ज किया।

Facebook



