टीचर की शर्मनाक हरकत, प्राइमरी कक्षा के छात्राओं से करता था अश्लील हरकत, दहशत में मासूम
टीचर की शर्मनाक हरकत, प्राइमरी कक्षा के छात्राओं से करता था अश्लील हरकतः Teacher used to do obscene acts with the girls of primary class
Teacher makes bad touches
ग्वालियरः भारतीय समाज में गुरू और शिष्य के रिश्ते को बेहद पवित्र माना जाता है। लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर से इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां के एक शिक्षक ने छात्राओं से अश्लील हरकतें कर रहा था। परेशान होकर छात्रों ने स्कूल जाना बंद कर दिया। बहरहाल शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।
Read More : Rishi Sunak inch closer to victory: ब्रिटेन पर राज करेगा भारतीय! प्रधानमंत्री पद की रेस में जीत के बेहद करीब
शहर से करीब 35 किलोमीटर दूर उटीला थाना स्थित शासकीय प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले एक 58 वर्षीय शिक्षक मुंशीलाल माहौर द्वारा मासूम छात्राओं के साथ छेड़छाड़ व गंदी हरकत करने का मामला सामने आया है। गांव की कक्षा चार की करीब 4 से 5 छात्राएं जिनकी उम्र करीब 8 से 9 साल के लगभग होगी स्कूल जाने के लिए लगातार मना कर रही थीं। जब परिजन जबरदस्ती उन्हें स्कूल भेजना चाहते थे तो वह रोने लगती थीं। इस पर परिजन ने उनसे बातचीत की तो पता चला कि शिक्षक मुंशी लाल माहौर ने उनके साथ गलत हरकत की है। इसका पता चलते ही परिजन आक्रोशित होकर स्कूल पहुंचे तो शिक्षक फरार हो गया।
Read More : Diwali 2022 : महालक्ष्मी की पूजा की थाली में जरूर इस्तेमाल ये छोटा सा चीज, साल भर होगी धनवर्षा, जानें

Facebook



