6 महीनों के लिए बढ़ा चीफ सेक्रेटरी का कार्यकाल, जानें सरकार ने क्यों लिया फैसला?
6 महीनों के लिए बढ़ा चीफ सेक्रेटरी का कार्यकाल, Tenure of Chief Secretary Iqbal Singh Bais extended till 30 November
Uttarkashi accident MP tourist's death
भोपालः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सबसे विश्वस्त अफसर और मध्यप्रदेश सरकार ने मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस का कार्यकाल 30 नवंबर 2023 तक बढ़ाया दिया गया है। नवंबर में प्रस्तावित विधानसभा चुनाव को देखते हुए सेवा अवधि छह माह बढ़ाने पर केंद्र सरकार ने मुहर लगा दी है।
31 मई को इकबाल सिंह बैंस की सेवा वृद्धि की अवधि समाप्त हो रही थी। नवंबर 2022 में बैंस की अर्धवार्षिकी आयु पूरी हो चुकी है। सेवानिवृत्ति के दिन ही उन्हें छह माह की सेवावृद्धि दी गई थी। बता दें कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले मुख्य सचिव बसंत प्रताप सिंह को भी सेवा वृद्धि दी गई थी।

Facebook



