Mahila Samriddhi Yojana/ Image Credit: IBC24 File
Ladli Behna Yojana 23th Installment: भोपाल। मध्यप्रदेश की महिलाओं के लिए आज खुशियों वाला दिन है। जी हां, आज मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त जारी करने जा रहे हैं। आज प्रदेश की बहनों के खाते में 1250 रुपए की राशि ट्रांसफर की जाएगी। इसके साथ ही सीएम मोहन यादव प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की राशि भी वितरित करेंगे।
27 लाख लाडली बहनाओं के खाते में आएंगे पैसे
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 15 अप्रैल को हुई कैबिनेट की बैठक में कहा कि राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाडली बहनों के खाते में हस्तांतरित करेंगे। उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को मंडला जिले से प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनाओं के खाते में 1552.38 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी।
कभी बंद नहीं होगी योजना – मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
बीते बुधवार को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में लाडली बहना योजना पर अपडेट देते हुए संसदीय कार्य एवं नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कुछ लोगों ने कंफ्यूजन फैलाया की लाड़ली बहना योजना बंद हो रही है। ऐसा कुछ नहीं है। 16 अप्रैल को मंडला से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर करेंगे। अब यह राशि महीने की 10 से 15 तारीख तक शासन की सुविधा के अनुसार ट्रांसफर की जाएगी। जो लोग भ्रम फैला रहे हैं उनको स्पष्ट करना चाहता हूं कि, लाड़ली बहना योजना कभी बंद नहीं होगी।