Congress Leader Arrested | Image Credit: IBC24 File Photo
जबलपुर। Jabalpur Latest News : एमपी के जबलपुर से खुद को हॉकी का अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बताने वाला आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का नाम सुधीर कुमार प्रसाद है। आरोपी ने खुद को अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बताकर सर्किट हाउस में कमरा बुक कराया था। आरोपी ने खुद को वल्लभ भवन का अधिकारी बताने की भी बात कही थी। रात को ब्लैक फिल्म लगी बोलेरो में हूटर बजाते हुए शहर में फर्राटा मार रहा था।
Jabalpur Latest News : बता दें कि सिविल लाइन थाना पुलिस ने देर रात चेकिंग के दौरान रोककर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान आरोपी की असलियत सामने आई। कलेक्टर के निर्देश पर आरोपी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। भोपाल से आने से पहले ही सर्किट हाउस में 2 दिन के लिए कमरा बुक कराया था। आरोपी से पूछताछ करने में पुलिस जुटी हुई है। ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।