Reported By: Indresh Suryavanshi
,Dulhan Ka Video Viral
उज्जैन: Dulhan Ka Video Viral देश में इस समय शादियों के सीजन चल रहे हैं। कई हिस्सों में जमकर शादियां हो रही है और ऐसे समय में शादियों के कई प्रकार के खबरें भी सामने आ रही है। कई बार शादियों में कुछ अनोखी चीज देखने को मिलती है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के उज्जैन से सामने आया है, जहां एक शादी पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बना हुआ है।
दरअसल, यहां एक दुल्हन घोड़ी पर सवार होकर दुल्हे को न्यौता देने पहुंच गई। बताया जा रहा है कि अपनी शादी से पहले घोड़ी पर सवार होकर दुल्हन के जोड़े में दुल्हन बकायदा बैंड-बाजा और बारातियों के साथ दूल्हे के घर पहुंची। करीब डेढ़ घंटे तक चली इस यात्रा में दुल्हन घोड़ी पर बैठकर जश्न मनाती रहीं। चश्मा लगाकर नाचती-गाती दुल्हन को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई। चश्मा लगाकर नाचती-गाती दुल्हन को देखने के लिए राहगीरों की भीड़ जुट गई।
दुल्हन अपूर्वा ने बताया कि राजस्थान के माली समाज में वर्षों पुरानी परंपरा है कि दुल्हन घोड़े पर बैठकर दूल्हे के घर निमंत्रण देने जाती है। अपूर्वा ने कहा, “लड़के ही क्यों हमेशा फन करें? हमारे समाज में महिलाएं कंधे से कंधा मिलाकर चलती हैं। इस खास परंपरा को निभाने मेरे दोस्त इंदौर, बेंगलुरु और बड़ोदा से भी आए।” बताया जा रहा है कि इंदौर निवासी अपूर्वा ओझा, जो अहमदाबाद में साउथ इंडियन बैंक में क्लास-वन अधिकारी हैं।
दूल्हे हर्ष दवे ने कहा कि वह अपनी दुल्हन का इस अनोखे अंदाज़ में इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा, “बहुत खुशी है कि अपूर्वा घोड़ी पर सवार होकर निमंत्रण देने आईं। हमारे समाज में पहले दुल्हन और फिर दूल्हा घोड़ी पर बैठता है। वर्षों पुरानी यह परंपरा आज भी निभाई जा रही है।”