खाली टंकी में जलती लाश की पहचान हुई, हत्या करने के पीछे सामने आई यह बड़ी वजह
Burning corpse busted : दमोह- मध्यप्रदेश के दमोह शहर में मुस्की बाबा क्षेत्र के पास मंगलवार को खाली टंकी में एक जिंदा युवक को जलाया गया था जिसकी पहचान नहीं हो पा रही थी। लेकिन पुलिस ने अब पहचान कर ली है। पुलिस ने शव की पहचान शहर के बाजार नंबर 1 निवासी सचिन जैन के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार से सचिन घर नहीं पहुंचा था जिसके बाद परिजनों ने उसकी गुमशुदा होने की शिकायज दर्ज करायी थी जहां उसके बारे में बताए गए हुलिए के बाद पुलिस ने जब कल मिले अधजले शव की तस्वीर परिजनों को दिखाई तो उनके द्वारा इसकी पहचान सचिन जैन के तौर पर की गई।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
read more : प्रदेश ने बढ़ाई स्वास्थ्य विभाग की चिंता, यहां मिले डेंगू के 3 संदिग्ध मरीज
आखिर क्या है हत्या की वजह
Burning corpse busted : पुलिस ने आसपास के लोगों ने पूछताछ की तो लोगों द्वारा बताया गया कि प्रेम-प्रसंग के चलते उसकी हत्या की गई है वहीं कुछ लोगों का कहना है कि किसी से पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर उसकी पहचान छुपाने के लिए जलाने की आशंका जता रहे है। इधर पुलिस के द्वारा वारदात से जुड़े दो संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किए जाने की खबर आई है। वहीं एसपी ने देहात थाने की पुलिस को जांच के आदेश दिए है।

Facebook



