कंपनी खरीदेगी बाइक…चलाएंगे आप, जानिए क्या है ये खास सुविधा, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

Electric bike on rent in mp: कंपनी खरीदेगी बाइक...चलाएंगे आप, जानिए क्या है ये खास सुविधा, लोगों को मिलेगी बड़ी राहत

  •  
  • Publish Date - July 16, 2022 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

Electric bike on rent in mp

Electric bike on rent in mp: भोपाल। राजधानी भोपाल में अभी किराए पर सायकल मिल जाती है लेकिन अब आपको किराए पर इलेक्ट्रिक बाइक की सुविधा भी जल्द शुरू होने जा रही है, जिसकी सुविधा से लोगों को काफी राहत मिल सकती हैं। स्मार्ट सिटी स्मार्ट बाइक प्रोजेक्ट के तहत अब लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक की सवारी कराने की तैयारी जुटा हुआ है। बता दें चार्टर्ड कंपनी को ही इसका काम दिया है। शहर में जिस प्रकार से चार्टेड साइकल के स्टैंड बने है ठीक उसी प्रकार इसके लिए स्टैंड बनाने के लिए भी सर्वे किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- फिर डराने लगा कोरोना, जनता को सुरक्षित करने सरकार इस दिन से चलाएगी वैक्सीनेशन का महाअभियान

एडवांस होगा भुगतान

Electric bike on rent in mp: योजना के तहत करीब 1000 ई-बाइक लाई जाना है। चार्टेड साइकिलों की तरह ई-बाईक का भी एडवांस भुगतान लिया जाएगा। इसमें जीआईएस प्रणाली से मॉनीटरिंग की जाएगी और स्टैंड पर लॉक व अनलॉक सिस्टम होगा। इसके लिए भी एडवांस भुगतान लिया जाएगा। इसमें भी प्रतिघंटा के अनुसार किराया होगा। इस प्रोजेक्ट के तहत अभी शहर में 500 साइकिल चलाई जा रही हैं। अब इलेक्ट्रिक बाइक से किराए की गाडियां लोगों के लिए बहुत ज्यादा लाभकारी साबित होगी।

ये भी पढ़ें- ‘राइट टू रिपेयर’ कानून लाने की तैयारी में सरकार, जानें आपको कैसे होगा फायदा

स्टैंड पर ही बाइक होगी चार्ज

Electric bike on rent in mp: इलेक्ट्रिक बाइक आ जाने से निजी वाहनों का उपयोग कई हद तक कम हो जाएगा। इसमें एक अच्छी बात ये है कि इलेक्ट्रिक बाइक स्टैंड पर ही पूरी तरह चार्ज होगी। उदहारण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति को न्यू मार्केट से कोलार के ललीता नगर तक जाना है तो जितना समय उसे ललीता नगर तक जाने में लगा, उतना ही शुल्क देना होगा। इलेक्ट्रिक बाइक को एक स्टैंड से दूसरे स्टैंड पर रखने पर वह वहीं चार्ज भी होने लगेगी। स्मार्ट सिटी शहर में 1000 इलेक्ट्रिक बाइक किराए पर चलाने के लिए पीपीपी मोड पर काम कर रही है। स्मार्ट सिटी का इसमें कोई खर्चा नहीं होगा और लोगों को इलेक्ट्रिक बाइक से आवाजाही की सुविधा भी मिल जाएगी। जिसका काम अंतिम चरण में चल रहा है।

ये भी पढ़ें- मतगणना का काउंटडाउन शुरू, महापौर और पार्षदों की किस्मत का होगा फैसला, जानें डिटेल्स

मोबाइल ऐप से होगी लॉक अनलॉक

Electric bike on rent in mp: शहरवासियों की सुविधाओं के लिए स्मार्ट सिटी लगातार प्रयास कर रही है। पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बहतर करने के लिए और बढ़ते प्रदुषण को देखते हुए इलेक्ट्रिक बाइक को बढ़ावा दिया जा रहा है। अभी माय बाइक के तहत किराए पर साइकिल के लिए सिर्फ कुछ क्षेत्र में ही योजना सफल हो पा रही थी। ई बाइक से उम्मीद है कि शहर का आमजन भी इससे जुड़ पाएगा। ई बाइक को स्टैंड से लॉक अनलॉक करने का पूरा सिस्टम मोबाइल एप्स ही संचालित होगा। इसके साथ ही मोबाइल नंबर पर कोड आएगा उसे डालने के तुरंत बाद ही ई बाइक स्टैंड पर अनलॉक हो जाएगी।

खबरे और भी हैं: देश दुनिया से जुड़ी बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक