Shivpuri Road Accident News: शिवपुरी सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4, मिनी बस और ट्रक में हुई थी टक्कर
Shivpuri Road Accident News: शिवपुरी में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए।
Train Derailed In Raipur | Photo Credit: IBC24 File Photo
- शिवपुरी सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 4
- मिनी बस और ट्रक में टक्कर होने के चलते हुआ था हादसा।
- हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से हुए हैं घायल।
शिवपुरी: Shivpuri Road Accident News: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि 11 लोग घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह हादसा जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-46 पर एक मिनी बस (ट्रेवलर) के डिवाइडर तोड़ कर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा जाने से हुई। सुरवाया के मेडिकल कॉलेज पुलिस थाने के प्रभारी नंद किशोर गुप्ता ने बताया कि इस दुर्घटना में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 11 लोग घायल हैं।
शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद वापस लौट रहे थे सभी
Shivpuri Road Accident News: उन्होंने बताया कि गुजरात के मेहसाणा और सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले करीब 20 संगीत कलाकार वाराणसी में आयोजित एक शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद वापस लौट रहे थे। थाना प्रभारी ने बताया कि शनिवार तड़के जैसे ही ट्रेवलर बस सुरवाया थाना क्षेत्र से गुजर रही थी तभी वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी लेन में पहुंचकर ट्रक से भिड़ गई। उन्होंने बताया कि घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है, जहां सात की हालत गंभीर बताई गई है। गुप्ता ने बताया कि मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

Facebook



