राजधानी में कुत्तों के झुंड ने किया बच्ची पर हमला, CCTV में कैद हुई हैरान करने वाली घटना..देखें वीडियो
राजधानी भोपाल में दिन दहाड़े एक 4 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इन आवारा कुत्तों ने न सिर्फ बच्ची को भौंक कर डराया बल्कि को बच्ची को गिराकर नोंचने भी लगे। इस वीडियो को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया।
kutto ne nocha
भोपाल। राजधानी भोपाल में दिन दहाड़े एक 4 साल की मासूम बच्ची पर कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया। इन आवारा कुत्तों ने न सिर्फ बच्ची को भौंक कर डराया बल्कि को बच्ची को गिराकर नोंचने भी लगे। इस वीडियो को जिसने भी देखा वह हैरान रह गया।
ये भी पढ़ें: Girlfriend and boyfriend: गर्लफ्रेंड भूलकर भी न कहें ये 6 बातें, वरना तुरंत टूट सकता है रिलेशनशिप
इस दौरान एक स्थानीय निवासी की नजर पड़ी और उसने दौड़कर कुत्तों को पत्थरों से मार कर भगाया। फिलहला बच्ची की हालत गंभीर है उसका इलाज किया जा रहा है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। यह घटना बागसेवनिया के अंजली विहार कॉलोनी की बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें: कोविड-19: बंगाल सरकार ने ‘द्वारे सरकार’, छात्र क्रेडिट कार्ड कार्यक्रम स्थगित किए

Facebook



