टीकमगढ़: Tikamgarh News जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राज्यपाल मंगू भाई पटेल के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई। जिसकी वजह उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर सका। जिसके बाद वे अब कार से टीकमगढ़ तक सफर करेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल आज निवाड़ी और टीकमगढ़ जिले के दौरे पर है। वे सुबह ग्वालियर से हेलीकॉप्टर में ओरछा पहुंचे। यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में शामिल हुए।
जिसके बाद वो टीकमगढ़ के लिए हेलीकॉप्टर में सफर करने के लिए चढ़े, लेकिन तकनीकी खराबी की वजह से उनका हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया। जिसके बाद अब राज्यपाल कार से टीकमगढ़ पहुंचेंगे। प्रशासन ने तुरंत सड़क मार्ग से यात्रा की व्यवस्था कर दी है।