प्रदेश में जारी है बारिश का कहर! मुख्यमंत्री ने देर रात तक ली हाई लेवल मीटिंग

  •  
  • Publish Date - August 25, 2022 / 02:50 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

mp rain havoc : भोपाल – मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से हाल बेहाल है। फिलहाल भारी बारिश से प्रदेशभर को राहत मिली हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों में फिलहाल तेज बारिश से राहत रहेगी। उज्जैन चंबल संभागों के जिलों में छुटपुट बौछारें पड़ सकती हैं, तो वही 26 और 27 अगस्त से प्रदेश भर में एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।  इस बार मध्य प्रदेश में मानसून की विदाई से पहले तक बारिश का दौर जारी रहेगा। प्रदेश में लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है। प्रदेश में फ़िलहाल अगले दो दिनो तक भारी बारिश से राहत मिलेगी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : 05 Aug Live News Update : हेमंत सोरेन की कुर्सी जानी तय! निर्वाचन आयोग ने रद्द की विधानसभा की सदस्यता

mp rain havoc : राजधानी भोपाल में बुधवार देर रात से बारिश का दौर जारी रहा। उज्जैन,भोपाल , जबलपुर,नर्मदापुरम, सागर संभाग में जारी रहेगा बौछारें पड़ने की संभावना है। चम्बल और ग्वालियर संभाग में भी हल्की बारिश हो सकती है। उज्जैन संभाग के जिलों में के साथ शहडोल रीवा जबलपुर सागर इंदौर नर्मदा पुरम भोपाल संभाग के जिलों में बौछारें पड़ सकती है। तो वही चंबल ग्वालियर संभाग के जिलों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है। फिलहाल तेज बारिश से प्रदेश भर में राहत मिलेगी। 26-27 अगस्त से एक बार फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा।

read more : इस राज्य के सीएम की जाएगी कुर्सी! रद्द हुई विधानसभा की सदस्यता, केन्द्रीय चुनाव आयोग ने राज्यपाल को लिखा पत्र 

mp rain havoc : देर रात तक  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का दौरा जारी रहा। सीएम की देर रात हाई लेवल बैठक हुई। बैठक में मुरैना, भिंड, शयोपुर से कलेक्टर जनप्रतिनिधि जुड़े। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी बैठक में देर रात वर्चूअली जुड़े। भोपाल से सीएमओ और ACS भी बैठक में मौजूद रहे।  गांधी सागर डैम और अन्य जगहों से पानी छोड़ने को लेकर  चर्चा हुई। अगर पानी निकाला गया तो 56 गांव प्रभावित होंगे-सीएम शिवराज ने कहा कि हमने हर गांव की सूची तैयार रखी है। कब कैसे कहां निकलना है पूरे दल और सरकार अलर्ट पर है। ज़रूरत पड़ी तो हेलिकॉप्टर मदद के लिए तैयार खड़े है। राहत शिविरों में पूरी व्यवस्था की जा रही है। चंबल किराने के रहने वाले लोगों का ख़ास ध्यान रखा जा रहा है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें