निरीक्षक ने अपने सहायक को दी ऐसी विदाई, जिसे देख दुल्हन भी शरमा जाए
Sub Inspector Retirement Video : थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने उपनिरीक्षक जगदीश तिवारी को रिटायरमेंट के बाद विंटेज कार से सवारी कराकर यादगार
Sub Inspector Retirement Video
कटनी : Sub Inspector Retirement Video : लोगों को अपनी रिटायरमेंट के दौरान अपने साथियों से लाग होने का दुख होता है। साथ ही अपना कार्यकाल अच्छे से पूरा करने की खुशी भी होती है, लेकिन रिटायरमेंट के समय जब आपके अधिकारी अच्छे से आपको विदा करें। ऐसा ही कुछ हुआ कटनी के कुठला थाने में… यहां थाने के उपनिरीक्षक को रिटायरमेंट के बाद अनोखी विदाई दी गई।
अनोखी विदाई का वीडियो हुआ वायरल
Sub Inspector Retirement Video : सोशल वीडियो में वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुठला थाना में पदस्थ रहे उपनिरीक्षक जगदीश तिवारी को दूल्हे की तरह सजाया गया और सर पर पगड़ी लगा उनके गले में फूल माला पहना गया और थाने आतिशबाजी और ढोल नगाड़ों के साथ उन्हे विंटेज कार में बैठाया गया। थाना प्रभारी अभिषेक चौबे खुद विंटेज कार को ड्राइव करते हुए थाने से रिटायरमेंट हुए उपनिरीक्षक जगदीश तिवारी को घर तक पहुंचाया जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर बादल हो रहा है।

Facebook



