Sub-Inspector Ki Pitai Ka Video : जेल प्रहरी ने कर दी सब-इंस्पेक्टर की पिटाई.. दी गंदी-गंदी गालियां, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन

Sub-Inspector Ki Pitai Ka Video : जेल प्रहरी ने कर दी सब-इंस्पेक्टर की पिटाई.. दी गंदी-गंदी गालियां, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया एक्शन |

  •  
  • Publish Date - February 6, 2025 / 03:41 PM IST,
    Updated On - February 6, 2025 / 03:43 PM IST

Sub-Inspector Ki Pitai Ka Video | Source : IBC24

इंदौर। Sub-Inspector Ki Pitai Ka Video : मध्यप्रदेश के इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। बाणगंगा थाना में पदस्थ सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का के साथ 4 युवकों ने मारपीट की। इस घटना में नशे में धुत पुलिसकर्मी और उसका साथी भी शामिल था।

read more :Fighter Plane Crash : ग्वालियर में क्रैश हुआ एयरफोर्स का फाइटर प्लेन, दो पायलट घायल, मौके पर पहुंची पुलिस 

आरोप है कि इन युवकों ने एसआई को जबरदस्ती उनकी गाड़ी में बैठाया और उनके साथ मारपीट और लूट की। घटना में शामिल युवकों में विकास डाबी नामक एक जेल प्रहरी भी शामिल था। विकास डाबी, जो कि एक जेल प्रहरी है, अपने साथी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। बाणगंगा पुलिस ने इस मामले में विकास डाबी और उसके एक अन्य साथी को गिरफ्तार कर लिया है।

 

हालांकि, दो अन्य आरोपी अभी भी फरार हैं, और पुलिस उनकी तलाश कर रही है। इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिसकर्मी तेरेश्वर इक्का के साथ मारपीट की घटना साफ तौर पर दिखाई दे रही है। वीडियो में यह देखा जा सकता है कि नशे में धुत युवक और उसका साथी एसआई के साथ बदसलूकी करते हुए उसे गाड़ी में बिठाते हैं और मारपीट करते हैं।

 

 

No products found.

Last update on 2025-12-06 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

सोशल मीडिया पर क्या वायरल हुआ?

इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र में सब इंस्पेक्टर तेरेश्वर इक्का की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

क्या इस घटना में कोई पुलिसकर्मी शामिल था?

हां, घटना में नशे में धुत एक पुलिसकर्मी और उसका साथी भी शामिल थे। उनका भी इस घटना में योगदान था।

विकास डाबी कौन था और उसकी भूमिका क्या थी?

विकास डाबी एक जेल प्रहरी था, और वह अपने साथी के साथ इस घटना में शामिल था। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या बाकी आरोपी गिरफ्तार हो पाए हैं?

अभी तक दो आरोपी फरार हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

क्या वीडियो में मारपीट साफ दिख रही है?

हां, वायरल वीडियो में नशे में धुत युवक और उसका साथी सब इंस्पेक्टर के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।