अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री ने अधिकारियों को लगाई फटकार, गुस्से में निरस्त किया टेंडर

The minister, who came to inspect the hospital, reprimanded the officials, canceled the tender in anger

  •  
  • Publish Date - July 27, 2022 / 02:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

minister vishwas sarang cancel the tender ;भोपाल : मध्यप्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने आज बुधवार को हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान नई बिल्डिंग में काम की गति धीमी होने की वजह से मंत्री सारंग काफी नाराज़ हुए ,वही जब मंत्री सारंग ने निरक्षण के लिए नई बिल्डिंग के अग्नि नियंत्रण कक्ष में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि कर्मचारी सो रहे थे जिसको देख कर मंत्री सारंग काफी नाराज हुए ,साथ ही मौके पर मौजूदा अधिकरियों को जमकर फटकार लगाई। इस दौरान अग्नि नियत्रंण कक्ष में इमरजेंसी अलार्म ख़राब पाए जाने पर अधिरकी सहित सभी को फटकार लगाई। वही अस्पताल निरीक्षण के दौरान इस तरह की लापरवाही को देखते हुए मंत्री विश्वास सारंग ने कंपनी के टेंडर निरस्त करने और प्रेमेंट रोकने के निर्देश दिए है ,साथ ही नई बिल्डिंग की देख-रेख करने वाली PIU कंपनी का टेंडर भी निरस्त और प्रेमेंट को रोकने के निर्देश दिए है।

यह भी पढ़े:प्रदेश में एक बार फिर हाथियों ने मचाया उत्पात, 10 से अधिक गांवों में अलर्ट जारी

मंत्री विश्वास सारंग ने लगाई अधिकरियों को फटकार

minister vishwas sarang cancel the tender : इस नई बिल्डिंग को शिफ्ट करने का काम मंत्री सारंग ने 2 महीने पहले से करने के आदेश दिए थे। लेकिन 2 महीने बीत जाने के बाद भी काम पूरा नहीं हुआ।  बता दें कि सुल्तानिया अस्पताल में गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं के कारण ओवरलोड रहने की वजह से हमीदिया हॉस्पिटल की नई बिल्डिंग में शिफ्ट करना था। बता दें कि सुल्तानिया अस्पताल में आने वाली गर्भवती महिलाओं और प्रसूताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सुल्तानिया अस्पताल में अभी 235 बिस्तर हैं। इसे बारिश के पहले हमीदिया अस्पताल की नई बिल्डिंग में शिफ्ट करना है। भोपाल और दूसरे जिलों से आने वाली महिलाओं को हाईटेक हॉस्पिटल में अच्छा इलाज मिलेगा।