HAPPY NEW YEAR! आज से नए साल की हुई शुरूआत, चांद देखने के बाद मुहर्रम माह की हुआ शुरू

Islamic new year start: HAPPY NEW YEAR! आज से नए साल की हुई शुरूआत, चांद देखने के बाद मुहर्रम माह की हुआ शुरू

  •  
  • Publish Date - July 31, 2022 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Islamic new year start: भोपाल। आज से इस्लामिक नए साल की शुरूआत हो गई है। राजधानी भोपाल में चांद देखने के बाद देर रात शहर काजी सैयद मुश्ताक अली नदवी ने रविवार से मुहर्रम माह की शुरुआत का ऐलान कर दिया। ऐलान में बताया गया कि इस्लामी कैलेंडर वर्ष 1444 का पहला माह मोहर्रम का 29वां चांद नजर नहीं आया था। लिहाजा आज रविवार को इस्लामिक कलैंडर का पहला दिन है।

ये भी पढ़ें- निशांक राठौर की मौत में बड़ा खुलासा, मौत की ये बड़ी वजह आयी सामने…

प्रदेशभर में जश्न का माहौल

Islamic new year start: मोहर्रम की पहली तारीख से ही प्रदेश की अनेक मस्जिदों, इमामबाड़ों, जमातख़ानों, दरग़ाहों, खांनकाहों, कर्बला में जलसे और लंगर ए हुसैनी शुरू होंगे। 9 अगस्त को एमपी के सभी शहरों में विशाल परंपरागत जलसे, जलूस के कार्यक्रम होंगे। जिनमें बेशुमार इस्लामी परचम, ताजिए, सवारियां, अखाड़े, अलम मुबााक, निशान पाक सहित लाखों लोग भी अकीदत के साथ शामिल होंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें