चौपाल लगाकर विपक्ष गिनाएगा सरकार की नाकामी, इस वर्ग को साधने की तैयारी में कांग्रेस

Congress will set up Chaupal: चौपाल लगाकर विपक्ष गिनाएगा सरकार की नाकामी, इस वर्ग को साधने की तैयारी में कांग्रेस

  •  
  • Publish Date - August 21, 2022 / 04:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

Congress will set up Chaupal: भोपाल। कांग्रेस ने ट्राइबल वोटर्स को साधने तैयारी फिर तेज़ कर दी है। दरअसल कांग्रेस आदिवासी इलाकों के गांव-गांव में चौपाल लगाने जा रही है। चौपाल के जरिए कांग्रेस ट्राइबल वोटर्स के बीच बीजेपी सरकार की नाकामी गिनाएगी। बताया जाएगा कि किस तरह आदिवासियों के खिलाफ हिंसा के मामले तेज़ी से बढ़े हैं। आदिवासी इलाकों से नाबालिग बच्चों की तस्करी के मामले भी किस तरह बढ़ रहे हैं।

ये भी पढ़ें- गाय से इतना लगाव कि 4 दिन के शोक में डूबा पूरा परिवार, ब्राह्मण भोज के साथ निभाई गई ये परंपरा

सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारी

Congress will set up Chaupal: वहीं कांग्रेस का आदिवासी विभाग भगवा ब्रिगेड की मॉब लिंचिंग सरीखे मुद्दों के जरिए 89 ब्लॉकों में सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की तैयारी शुरु कर रहा है। कांग्रेस आदिवासी विभाग के अध्यक्ष और विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने बताया कि नेमावर,सिवनी,लटेरी जैसी हिंसक घटनाओं पर अब तक पीड़ितो को इंसाफ नहीं मिला है। उधर बीजेपी सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को अपमानित करने वाली कांग्रेस फिर आदिवासियों को गुमराह करने की कोशिश में लगी हुई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें