Singer’s Murder : जबलपुर- शहर के लार्डगंज थाना अंतर्गत अज्ञात हमलावरों ने एक सिंगर की हत्या का मामला सामने आया है जिसके बाद क्षेत्र में हडकंप की स्थिति निर्मित हो गई। हमलावारों ने सिंगर पर ताबडतोड वार किए जिसके कारण उसकी आतें तक बाहर निकल आई। खून से लतपथ जैसे ही लोगों की नजर शव पर पडी तो वह सभी दंग रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर हमलावरों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- मतगणना का काउंटडाउन शुरू, महापौर और पार्षदों की किस्मत का होगा फैसला, जानें डिटेल्स
Singer’s Murder : जानकारी के अनुसार युवक होटलों में लाइव प्रोग्राम करता था। बीती रात वह एक होटल में अपना प्रोग्राम करने गया था पर वापिस घर नहीं आया। मृतक के भाई ने फोन लगाया तो मृतक काफोन बंद आ रहा था। जिसके बाद परिजनों ने दोस्तों से संपर्क किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। पुलिस घटना के बाद बारिकी से जांच कर रही है। युवक के होटल में आने जाने और उसके फोन की कॉल डिटेल निकाल रही है।
और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें