PC Sharma's tweet on fire in Satpura Bhavan
situation worsened due to torrential rains: भोपाल: मध्यप्रदेश कि राजधानी भोपाल में बीते 48 घंटों से लगातार हो रही बारिश कि वजह से प्रदेश में बने बाढ़ जैसे हालातों को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। आपको बता दे कि हाल ही में पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने सरकार पर निशाना साधा है। शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि बारिश ने आपदा प्रबंधन की पोल खोलकर रख दी है। पूरा शहर बिजली संकट से जूझ रहा है ,तो वही दूसरी ओर पेयजल के साथ भोजन के लिए लोग परेशान हो रहे हैं। भोपाल जिला प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में त्राहि-त्राहि मची हुई है, प्रदेश में बनी हुई इस हालातों से सरकार निपटने में नाकाम साबित हुई है.
ये भी पढ़े: चीन में ओमीक्रोन के मामले बढ़े, शेनझेन में लॉकडाउन
situation worsened due to torrential rains: इसी के साथ साथ मिश्रा ने कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा के द्वारा नाव चलाने पर भी निशाना साधते हुए कहा कि बीते 15 सालों का विकास राजधानी की सड़कों पर नाव में सवार दिख रहा है। वही प्रदेश कि हालातों के बारे में जानकारी देते हुए ,कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त होने के साथ स्थिति सामान्य होने का दावा भी किया है।