husband killed neighbor
शहडोल : Suspension fell on the careless TI : कोतवाली TI रत्नाम्बर शुक्ला पर निलंबन की गाज गिरी है। एक आरोपी के पुलिस अभिरक्षा से भागने के के मामले में कार्रवाई करते हुए SP कुमार प्रतीक ने उन्हें निलंबित किया है।
यह भी पढ़े : घर पर आती है काम वाली बाई तो बढ़ सकती है आपकी मुसीबत! होम वर्कर्स कर रहीं ये डिमांड
Suspension fell on the careless TI : बता दें कि, जो आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हुआ था, पुलिस उसको अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है।