MP Sagar News: गांव की सड़क ने खोली विकास की पोल, तीन साल से ‘सिर्फ बोर्ड’ पर बनी है सड़क, भ्रष्टाचार या लापरवाही?
MP Sagar News: गांव की सड़क ने खोली विकास की पोल, तीन साल से 'सिर्फ बोर्ड' पर बनी है सड़क, भ्रष्टाचार या लापरवाही?
MP Sagar News | PHoto Credit: IBC24
- तीन साल से सिर्फ बोर्ड खड़ा, सड़क का नामोनिशान नहीं
- ग्रामीण यांत्रिकी विभाग की घोर लापरवाही उजागर
- ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही भारी परेशानियां
सागर: MP Sagar News कागजों पर विकास के नए नए कीर्तिमान रचने वाले सागर में विकास की असली सच्चाई धरातल पर कुछ और ही दिखाई देती है। बीते लगभग 3 सालों से जैसीनगर ब्लॉक के पड़रई गांव की एक सड़क पर सड़क निर्माण कार्य शुरू होने और समाप्ति की तारीख के साथ एक बोर्ड लगा हुआ है, लेकिन दूर दूर तक सड़क कहीं दिखाई नहीं देती।
READ MORE: Zomato share price: अभी बेचा तो हाथ मलते रह जाओगे! जोमैटो शेयर देने वाला है तगड़ा रिटर्न…
MP Sagar News सागर जिले की ग्राम पंचायत पड़रई को देवल चोरी ग्राम से जोड़ने वाली इकलौती सड़क सागर के विकास के असली चेहरे को दर्शाती है। करीब 3 साल से सड़क पर लगा हुआ एक बोर्ड जिसमें सड़क निर्माण शुरू होने और समाप्त होने की तारीख भी लिखी हुई है, लेकिन सड़क कहीं भी दिखाई नहीं देती।
ग्रामीणों का कहना है कि यहां करीब 3 साल पहले ये बोर्ड तो जरूर लगाया गया था लेकिन सड़क निर्माण कभी शुरू ही नहीं हुआ। पड़रई और देवलचोरी ग्राम पंचायत को जोड़ने वाली इकलौती सड़क की ऐसी हालत से ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना पड़ता है।
Read More: CDSL Share Price: बदल सकता है आपके निवेश का हाल! जानिए अभी-अभी आई ये बड़ी खबर…
बता दें कि इस सड़क का निर्माण ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा साल 2022 में शुरू करके 2023 में खत्म हो जाना था, जो कि बोर्ड पर लिखा भी हुआ है, बावजूद इसके जुलाई 2025 आने तक भी यहां किसी प्रकार की कोई प्रगति नहीं देखी गई है। ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता भवानी शंकर वर्मा ने पूरे मामले से ये कहकर पल्ला झाड़ लिया कि मैं अभी नया हूं, मामला फिलहाल संज्ञान में नहीं था, अब मामले में जांच करके बताऊंगा।

Facebook



