Indore News: युवक ने 4 साल के बेटे को जहर देकर खुद भी लगाई फांसी, इलाके में फैली सनसनी

Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पिता ने अपने चार साल के बेटे को जहर देने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

  •  
  • Publish Date - May 24, 2025 / 08:02 AM IST,
    Updated On - May 24, 2025 / 08:02 AM IST

Indore News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • मध्य प्रदेश के इंदौर में एक पिता ने अपने चार साल के बेटे को जहर देने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
  • आस-पड़ोस के लोगों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी।
  • सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

इंदौर: Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पिता ने अपने चार साल के बेटे को जहर देने के बाद खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। आस-पड़ोस के लोगों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढ़ें: Aaj ka Mausam: नौतपा से एक दिन पहले मेहरबान हुआ मौसम.. आज कई जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट 

बिमारी से परेशान था युवक

Indore News:  मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामल इंदौर के तुकोगंज थाना क्षेत्र की है। यहां 35 वर्षीय युवक लंबे समय से टीबी की बिमारी से परेशान था। वहीं कुछ दिनों पहले ही डॉक्टरों ने बताया था कि, उसे ब्लड कैंसर है। इस गंभीर बीमारी का पता चलने के बाद युवक परेशान रहने लगा था। ऐसा इसलिए क्योंकि, 3 महीने पहले ही युवक की पत्नी की भी गंभीर बिमारी के चलते मौत हुई थी। परेशान युवक ने पहले बेटे को जहर दिया और फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं दूसरी तरफ युवक द्वारा आत्महत्या किए जाने के दौरान उसके दृष्टिहीन पिता घर पर ही थे और तेज आवाज में संगीत सुन रहे थे। फ़िलहाल तुकोगंज पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।