Neemuch Crime News: खेत में बुवाई के दौरान दो पक्षों में हुआ विवाद, जमकर चले लाठी-डंडे

Neemuch Crime News: कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव गुजरत में खेत में बुवाई के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

  •  
  • Publish Date - June 30, 2025 / 06:35 AM IST,
    Updated On - June 30, 2025 / 06:40 AM IST

Neemuch Crime News/Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • दो पक्षों के बीच हुआ विवाद।
  • दोनों तरफ से जमकर चले लाठी-डंडे
  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

नीमच: Neemuch Crime News: जिले के कुकड़ेश्वर थाना क्षेत्र के गांव गुजरत में खेत में बुवाई के दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला कुशाली बाई पति उदयराम रावत गंभीर रूप से घायल हो गईं। महिला को पहले मनासा के शासकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल नीमच रेफर किया गया। जानकारी अनुसार गांव गुजरत निवासी श्यामाबाई पति अमर सिंह मीणा ने कुकड़ेश्वर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।

यह भी पढ़ें: स्कंद षष्ठी व्रत आज.. भगवान शिव की कृपा से इन राशियों की चमकेगी किस्मत, भाग्‍य का भरपूर साथ मिलेगा 

बीच-बचाव करने आए पड़ोसी भी घायल

Neemuch Crime News:  उन्होंने बताया कि उनके पति अमर सिंह ने तीन साल पहले गांव के ही हरिसिंह पिता पीरूलाल मेघवाल से अतिक्रमण की हुई जमीन पर बाड़ा खरीदा था। इस जमीन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। श्यामा बाई के अनुसार पत्थर बिनते समय गांव का एक व्यक्ति कुल्हाड़ी लेकर आया। उसने गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पत्थरों से हमला कर दिया। बीच-बचाव करने आए खेत पड़ोसी गोपाल मेघवाल भी घायल हो गए।

यह भी पढ़ें: कल से बदलेगी इन राशियों की किस्मत, हर काम में मिलेगी सफलता, होगा धन का लाभ 

खेत में बुवाई के दौरान हुआ विवाद

Neemuch Crime News:  बता दें कि, जब खेत में बुवाई चल रही थी, तभी उन्हीं लोगों ने अचानक लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में कुशाली बाई, अमर सिंह पिता उदयराम रावत और श्यामा बाई को चोटें आईं। आरोपियों ने कुशाली बाई को बुरी तरह पीटा, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं। पीड़ित पक्ष का कहना है कि गांव के कुछ दबंग लोग लगातार जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं। इसको लेकर कुकड़ेश्वर थाने में रिपोर्ट दी गई, लेकिन पुलिस ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की। इससे पूरा परिवार दहशत में है।