चलती कार में लगी भीषण आग, मचा हड़कंप, मौत को सामने देख CAR सवार लोगों ने ऐसे बचाई अपनी जान
There was a huge fire in the moving car, there was a stir, seeing the death in front, the people of the CAR saved their lives like this
huge fire in the moving car:भोपाल :मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गोविंदपुरा रोड पर अचनाक चलती कार में आग लग गई। बता दें कि कार में उस वक़्त दो लोग सवार थे। जिसके बाद कार में सवार दोनों लोगों ने किसी तरह कूद कर जान बचाई। इतना ही नहीं बल्कि कार की बेटरी में आग लगने की वजह से जोर दर धमाका भी हुआ। जिसके कारण चारों तरह अफरातफरी मच गई। जिसके बाद माजूदा लोगों ने इसकी सूचना तत्काल फायर बिग्रेड कंट्रोल रूम में दी। जानकारी मिलने के 15 मिनट बाद फायर बिग्रेड की टीम मौके वरदात पर पहुंची और आग पर काबू पाया। चलती कार में आग कैसे लगी फिलहाल इसका खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन इस घटना की वजह से लोगों के मान में डर जरुर बैठ गया है।
यह भी पढ़े; “पढ़ाई करते-करते बूढ़ा हो जाऊंगा”, परेशान बच्चे ने सुनाई अपनी दुखभरी दास्तां, देखें वीडियो…

Facebook



