प्रदेश में फिर होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

heavy rain in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। शुक्रवार से प्रदेश में बारिश शुरू होगी, जो 14 सितंबर

  •  
  • Publish Date - September 8, 2022 / 09:34 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:34 PM IST

भोपाल : heavy rain in Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश में एक बार फिर बारिश का दौर शुरू होने वाला है। शुक्रवार से प्रदेश में बारिश शुरू होगी, जो 14 सितंबर तक चलेगी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो अगले 8 दिन में दो नए सिस्टम बन रहे हैं। हालांकि, इससे पहले कई शहरों में बारिश हो रही है। सितंबर में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे हैं। कभी तेज धूप परेशान करती है, तो बारिश गर्मी से राहत दे रही है। कुछ शहरों में बीते दिनों काफी तेज बारिश हुई थी। इससे एक बार फिर से डैम ओवरफ्लो हो गए थे। नदी-नाले उफान पर भी आ गए थे।

यह भी पढ़े : Ganesh Chaturthi 2022: भूलकर भी भगवान गणेश को न चढ़ाएं ये चीजें, दुःख में बदल जाती है खुशियां

heavy rain in Madhya Pradesh :  ऐसा ही दौर 9 सितंबर से फिर से शुरू होने की संभावना है। मौसम केंद्र के मुताबिक अब 9 और 10 सितंबर को मध्यप्रदेश के दक्षिणी इलाकों इंदौर, जबलपुर, सागर, बैतूल और नर्मदापुरम में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके बाद 12 से फिर प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू होगा। इस दौरान 14 सितंबर तक लगातार तीन दिन प्रदेश के मध्य और ऊपरी इलाकों भोपाल, सागर, ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड समेत कई अन्य इलाकों में अच्छी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़े : बिशप पीसी सिंह के घर EOW का छापा, इन मामलों में शिकायत मिलने पर दी दबिश

heavy rain in Madhya Pradesh :  बता दें कि मध्यप्रदेश में 1 जून से अब तक करीब 40 इंच बारिश हो चुकी है। सामान्य रूप से 33 इंच बारिश होना चाहिए। पूर्वी मध्यप्रदेश की स्थिति ज्यादा ठीक नहीं है। छतरपुर, दमोह, डिंडोरी, जबलपुर, कटनी, पन्ना, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली और टीकमगढ़ में सामान्य से कम बारिश हुई है। हालांकि सिर्फ रीवा और सीधी ही दो ऐसे इलाके हैं, जहां बारिश सामान्य से करीब 30 प्रतिशत कम है। पश्चिमी मध्यप्रदेश में दतिया 30 प्रतिशत, अनूपपुर 29 प्रतिशत और झाबुआ 25 फीसदी ही ऐसे इलाके है। जहां बारिश का कोटा सामान्य से कम रहा है। इसके अलावा धार और मुरैना में ही सामान्य से कुछ बारिश कम हुई है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें