This daughter is making name in the country
अमित खरे, पन्ना:
This daughter is making name in the country मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के ग्राम सिमरिया के एक साधारण परिवार की बेटी एवं बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की ब्रांड एंबेसडर गौरी अरजरिया जिसने न सिर्फ प्रदेश में बल्कि देश में पन्ना जिले का नाम रोशन किया है| बता दें कि गौरी अरजरिया एक पर्वतारोही है और उन्होंने देश भर की उच्चतम पांच चोटियों की चढ़ाई की है और अपने गांव सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
आगामी स्वतंत्रता दिवस पर वह साउथ अफ्रीका के तंजानिया स्थित सबसे ऊंची चोटी किलिमंजारो जिसकी ऊंचाई समुद्र तल से 19,341 फिट है उस पर ध्वजारोहण करेंगी एवं देश का तिरंगा लहराएंगी। यह उनकी छटवी तस्वीर है। मंगलवार को अपनी यात्रा पर निकली जहां पवई के लोगों ने फूल माला से स्वागत करते हुए उन्हें तिरंगा साड़ी भेंट कर कर्तव्य पथ के लिए रवाना किया।