कालीचरण के बाद अब इस कथा वाचक ने महात्मा गांधी पर दिया विवादित बयान, गांधी को बताया देशद्रोही

This narrator made a controversial statement on Mahatma Gandhi

  •  
  • Publish Date - January 3, 2022 / 11:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नरसिंहपुरः controversial statement on Mahatma Gandhi कालीचरण के महात्मा गांधी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी का मुद्दा अभी थमा ही नहीं था कि नरसिंहपुर में कथा वाचक संत तरुण मुरारी बापू ने महात्मा गांधी पर विवादित टिप्पणी कर दी है। कालीचरण से एक कदम आगे बढ़ते हुए उन्होंने महात्मा गांधी को देशद्रोही बता दिया। उनका कहना है कि जो देश के टुकड़े करें और उसको विभाजन कर, दे वो महात्मा कैसा हो सकता है।

Read more : एक्शन मोड में सीएम, मैराथन समीक्षा.. बदलेगी तस्वीर! 7 जनवरी तक चलेगा बैठकों का दौर, मंत्रियों के काम का भी होगा आंकलन  

controversial statement on Mahatma Gandhi तरुण मुरारी बापू का यह बयान सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद कांग्रेस ने SP को ज्ञापन सौंपते हुए कार्रवाई की मांग की है। वहीं नरसिंहपुर SP ने भी मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए वायरल वीडियो के आधार पर तरुण मुरारी बापू के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है।