ये खबर तोड़ देगा बियर लवर का दिल, जानें क्या है पूरा मामला

This news will break the heart of beer lover, know what is the whole matter

ये खबर तोड़ देगा बियर लवर का दिल, जानें क्या है पूरा मामला
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: September 17, 2022 6:49 pm IST

news will break the heart of beer lover: भोपाल :देश भर में भारी तदाद में शराब का सेवन किया जाता है। वही कुछ प्रदेशों में शराब के सेवन को बंद करने के लिए महिलाए लगातार मांग कर रही है। इस बीच एक बड़ी खबर भोपाल से सामने आ रही है। जहां डेढ़ करोड़ की शराब को आबकारी विभाग द्वारा नष्ट कर दया गया। हजारों शराब की बोतल पर आबकारी विभाग ने चलाया बुलडोजर। बता दें कि भोपाल के अब्बास नगर स्थित गोदाम पर एक्सपायर हुई बियर की 9 हजार पेटियों राखी हुई थी। जिन पर विभाग ने आज बुलडोजर चलाया।जानकारी के अनुसार 6 महीने से ज्यादा स्टॉक रहने के बाद बियर खराब हो जाती है। वही इन खराब बेयरों को बाजार में बेचा न जाए। इसके लिए आज प्रदेश में डेढ़ करोड़ की शराब पर आबकारी विभाग ने परमिशन लेकर बुलडोजर चलाया और किया नष्ट।

यह भी पढ़े :यूक्रेन को लेकर भारत, चीन की टिप्पणी विश्व की चिंता को दिखाती है : ब्लिंकन

 ⁠

लेखक के बारे में