इस गंभीर बीमारी ने प्रदेश में पसारे पैर, बचाव के लिए सीएम ने दिए अहम निर्देश, हेल्पलाइन नंबर जारी
This serious disease spread in the state, CM gave important instructions for rescue, helpline number issued
CM shivraj singh chouhan give impotant instruction for lumpy virus: भोपाल :मध्यप्रदेश में लगातार लंपी वायरस बढ़ता ही जा रहा है। हाल ही में इस बीमारी की चपेट में इंदौर शहर के कई सरे गॉव आ चुके है। हालांकि पशुओं को इस बीमारी से बचने के लिए लगातार प्रशासन वक्सीनशन को बढ़ावा दे रही है। वही प्रदेश में फैल रही इस बीमारी को लेकर सीएम की समीक्षा बैठक हुई, इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि पशुपालकों को दें उपायों की जानकारी। साथ ही ग्राम सभा बुलाकर भी लोगों को सूचित करें।
यह भी पढ़े:पति से शराब पीने की जिद करने लगी पत्नी, नहीं माना तो दी अश्लील गालियां, गुस्साए पति ने ले ली जान |
सीएम के जारी किया हेल्पलाइन नंबर
CM shivraj singh chouhan give impotant instruction for lumpy virus: इसके साथ ही सीएम ने कहा गौ शालाओ में टीकाकरण हो और साथ ही इस वक्सीनशन को पूरी गंभीरता से लें। प्रदेश में फैल रही इस बामारी को लेकर मुख्य मंत्री ने कहा स्वास्थ्य विभाग पशुपालकों को जागरूक करें और संक्रमित पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित करें। इसके साथ ही सीएम ने लंपी वायरस को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। जिसके जरिए जनता टोल फ्री नंबर 1962 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं। वही दूरभाष क्रमांक 0755-2767583 पर भी सपंर्क कर सकते हैं। ताकि इस बीमारी की वजह से किसी पशु की जान न जाए। मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में 21 सितंबर तक प्रभावित पशुओं की संख्या 7686 है। साथ ही मृत पशुओं की संख्या 101 है। वही स्वस्थ होने वाले पशुओं की संख्या 5432 है।
यह भी पढ़े;शादी से पहले मंगेतर की न्यूड तस्वीरें कर दी वायरल, फिर गर्लफ्रेंड ने इस तरह लिया बदला |

Facebook



