Thousands of rupees chewed by Katni Patwari
Thousands of rupees chewed by Katni Patwari : कटनी। मध्यप्रदेश में रिश्वतखोरी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे है। लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई भी कर रही है। हाल ही में कटनी से रिश्वतखोरी का नया मामला सामने आया है। आप सभी ने ऐसा पहली बार सुना होगा कि लोकायुक्त द्वारा पकड़े जाने पर रिश्वत खोरों ने पैसे ही चबा लिए पर ऐसा पहली बार हुआ कि सबूत की खातिर पेट मे गए पैसे उगलवाने पुलिस रिश्वत खोर को लेकर अस्पताल पहुंच गई। यह मजेदार मामला कटनी जिले के बरही तहसील का है। यहां एक पटवारी ने पकड़े जाने पर रिश्वत के पैसे खा लिए। पटवारी का नाम गजेंद्र सिंह है।
Thousands of rupees chewed by Katni Patwari : कटनी-बरही में रिश्वत लेते पकड़े गए पटवारी ने रिश्वत के पैसे ही डकार लिए। लोकायुक्त द्वारा पटवारी को इलाज के लिए जिला अस्पताल कटनी लाया गया जहाँ कोतवाली पुलिस भी मौजूद रही। डॉक्टरों द्वारा पटवारी का इलाज व पेट से पैसे निकलवाने की कोशिश जारी है। पटवारी का नाम गजेंद्र सिंह है।