रायसेन, तीन दिसंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में छह साल की एक बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी एक व्यक्ति को कथित तौर पर शरण देने के आरोप में बुधवार को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया । एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।
दुष्कर्म की इस घटना के बाद जिले में लोगों ने भारी विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद आरोपी सलमान को पुलिस ने भोपाल से गिरफ्तार किया था।
अधिकारी ने बताया कि करीब एक पखवाड़े पहले गौहरगंज तहसील में बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार करने वाले 23 वर्षीय सलमान खान के बयान के आधार पर पुलिस ने तीनों को भोपाल में उसे शरण देने के आरोप में गिरफ्तार किया।
रायसेन के पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि तीनों लोगों की पहचान भोपाल निवासी जैद खान, इंसाफ हुसैन और शहजाद खान के रूप में हुई है।
उन्होंने कहा कि गौहरगंज की एक अदालत ने तीनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सलमान खान को बुधवार को यहां सेंट्रल जेल में स्थानांतरित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस बीच, लड़की की हालत में सुधार होने पर भोपाल के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों ने उसे छुट्टी दे दी और मंगलवार शाम को उसे घर भेज दिया।
उन्होंने बताया कि सलमान खान को राजधानी भोपाल में छह दिन तक चली तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया था।
आरोपी को भोपाल से रायसेन लाया जा रहा था, इसी दौरान उसने पुलिसकर्मी की बंदूक छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की।
हालांकि, इसी दौरान पुलिसकर्मियों ने संक्षिप्त मुठभेड़ में उसके पैर में गोली मारकर घायल कर दिया और फिर उसे इलाज के लिए भोपाल के जय प्रकाश अस्पताल ले जाया गया।
भाषा सं ब्रजेन्द्र राजकुमार
राजकुमार