3 Brothers Died In Road Accident : भीषण सड़क हादसे में तीन भाइयों की मौत, परिवार में पसरा मातम

3 Brothers Died In Road Accident : हादसे में एक ही बाइक में सवार तीनो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। तीनो मृतकों में दो सगे भाई है

  • Reported By: Mridul Pandey

    ,
  •  
  • Publish Date - March 19, 2024 / 01:57 PM IST,
    Updated On - March 19, 2024 / 01:57 PM IST

Actress Pavithra Jayaram Died in Car Accident

सतना : 3 Brothers Died In Road Accident : मैहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है। मैहर के बाबा तालाब के पास बाइक सवार तीन युवकों को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। इस हादसे में एक ही बाइक में सवार तीनो युवकों की घटना स्थल पर मौत हो गई। तीनो मृतकों में दो सगे भाई है जबकि एक चचेरा भाई है।

यह भी पढ़ें : CG Congress Latest News: भूपेश बघेल के सामने भड़ास निकालने वाले कांग्रेस नेता को सता रही सुरक्षा की चिंता.. बताया, इस तरह बिताई पूरी रात..

ट्रक छोड़कर फरार हुआ चालक

3 Brothers Died In Road Accident :  दरअसल पन्ना जिले के मोहन पूर्व देवेंद्र नगर निवासी अनूप कुशवाहा अपने भाई कृष्णकुमार और चचेरे भाई भोला के साथ मैहर के जीत नगर बरहों संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने आए थे। जीत नगर से मैहर गिप्ट लेने जा रहे थे तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए। तेज रफ्तार ट्रक बाबा तालाब के पास बाइक को टक्कर मार फरार हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी की तीनों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक लेकर भाग निकला हालांकि पुलिस ने जब घेराबंदी की तो चालक ट्रक छोड़ फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp