खून से लाल हुई सड़क, डिवाइडर में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

खून से लाल हुई सड़क, डिवाइडर में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, तीन लोगों की दर्दनाक मौत ! Three killed in road accident in Tikamgarh district

खून से लाल हुई सड़क, डिवाइडर में जा घुसी तेज रफ्तार बाइक, तीन लोगों की दर्दनाक मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:49 pm IST
Published Date: August 2, 2022 4:18 pm IST

टीकमगढ़: Three killed in road accident मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले में मंगलवार को एक मोटरसाइकिल के सड़क के डिवाइडर से टकरा जाने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने इसकी जनकारी दी ।

Read More: इस महीने इतने दिनों तक बंद रहेंगी बैंक, सरकारी दफ्तरों में भी ठप्प रहेंगी काम काज

Three killed in road accident पलेरा थाना प्रभारी मुकेश शाक्य ने बताया कि हादसा जिला मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर सूरजपुर गांव के पास सुबह लगभग आठ बजे हुआ। उन्होंने बताया कि तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने सड़क के डिवाइडर को जोर से टक्कर मार दी, जिससे तीनों सवारों की मौके पर ही मौत हो गयी ।

 ⁠

Read More: खरगोन दंगे का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला आरोपी 

उन्होंने कहा कि मृतकों की उम्र 40 वर्ष के आसपास है और इनमें से दो उत्तर प्रदेश के मऊरानीपुर के रहने वाले हैं जबकि एक पलेरा का रहने वाला है। अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।