इस महीने इतने दिनों तक बंद रहेंगी बैंक, सरकारी दफ्तरों में भी ठप्प रहेंगी काम काज

इस महीने इतने दिनों तक बंद रहेंगी बैंक, सरकारी दफ्तरों में भी ठप्प रहेंगी काम काज! Banks closed for 10 days in August

इस महीने इतने दिनों तक बंद रहेंगी बैंक, सरकारी दफ्तरों में भी ठप्प रहेंगी काम काज
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: August 2, 2022 3:33 pm IST

नई दिल्लीः Banks closed for 10 days अगस्त से त्योहारों का सीजन शुरु हो रहा है और इस महीने में ज्यादातर छुट्टियां पड़ रही है। ऐसे में अगस्त में बैंक और सरकारी काम बंद रहेंगे। अगस्त में चार रविवार के अलावा फोर्थ शनिवार सहित कुल 10 छुट्टियां पड़ रही है। सामन्य तौर पर इस माह में कुल छह छुट्टियां पड़ती, लेकिन नौ को मुहर्रमए 12 को रक्षाबंधनए 15 को स्वतंत्रता दिवस और 18 को जन्माष्टमी के कारण इस महीने कुल 10 छुट्टियां पड़ रही है।

Read More: खरगोन दंगे का एक और मास्टरमाइंड गिरफ्तार, कांग्रेस पार्षद का बेटा निकला आरोपी 

Banks closed for 10 days अगर आप बैंक या सराकरी काम से संबंधित कुछ काम कराना चाहते है तो आपको इस महीने थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, इस महीने केवल 21 दिन ही बैंक खुलेंगे और 10 दिन पूरा बंद रहेगा। वहीं छत्तीसगढ़ में ज्यादा छुट्टियां पड़ेगी। क्योंकि यहां सप्ताह में 5 दिन काम का नियम लागू है। जिसकी वजह से छत्तीसगढ़ में ज्यादा छुट्टियां पड़ेगी।

 ⁠

Read More: लाल किले से संसद तक सभी सांसद निकालेंगे तिरंगा बाइक रैली, संस्कृति मंत्रालय ने सांसदों से की ये अपील 

आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में इस महीने केवल 11 दिन ही सरकारी काम होंगे। क्योंकि इस महीने रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे बड़े त्योहार हैं। इसके अलावा 8 दिन शनिवार और रविवार की छुट्टी है। इसके अलावा 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी फेटरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल है।

Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।