भिंड (मप्र), 10 दिसंबर भाषा) मध्यप्रदेश के भिंड जिले में ट्रैक्टर-ट्रॉली के एक टूटी पुलिया से नीचे गिर जाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
यह हादसा मंगलवार रात करीब नौ बजे लहार-अजनार मुख्य सड़क पर हुआ।
लहार थाना प्रभारी शिव सिंह यादव ने बताया कि पीड़ित लहार मंडी से धान बेचकर लौट रहे थे, तभी नानपुरा के पास ट्रैक्टर चालक ने वाहन से नियंत्रण खो दिया। पुलिया के टूटी होने और किनारों के ढहने की वजह से गाड़ी पानी में गिर गई, जिससे उसमें सवार लोग फंस गए।
उन्होंने बताया कि कुछ ही मिनटों में ट्रैक्टर-ट्रॉली पानी में डूब गई और उसमें सवार लोग डूब गए।
सूचना मिलने पर, लहार पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर को पानी से बाहर निकालने के लिए खुदाई में इस्तेमाल होने वाली मशीन लगाई गई।
अधिकारी ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद गाड़ी को बाहर निकाला गया और बुधवार तड़के तीनों पीड़ितों के शव बरामद किए गए।
पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान रावतपुरा सानी गांव के निवासी झिंगुरी सिंह (80), उनके भाई बलबीर सिंह (70) और बेटे शेविन सिंह (35) के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए लहार अस्पताल भेज दिया गया है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, नानपुरा पुलिया सालों से जर्जर हालत में है। इसके स्लैब टूटे हुए हैं, किनारे धंसे हुए हैं और रात में खतरा और बढ़ जाता है।
उन्होंने दावा किया कि पहले भी कई गाड़ियां इस पुलिया में गिर चुकी हैं, लेकिन बार-बार शिकायत करने के बावजूद संबंधित अधिकारी न तो मौके पर गए और न ही इसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण के लिए कोई कदम उठाया।
भाषा सं दिमो सुरभि
सुरभि