MP Road Accident
सतना: MP News मध्यप्रदेश के सतना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां आकाशीय बीजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बारीश से बचने के लिए 7 लोग पेड़ के नीचे खड़े हुए थे। तभी तीनों लों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। जिससे तीनों की मौत हो गई।
MP News मिली जानकारी के अनुसार, सतना जिले में रुक रुककर बारीश हो रही थी। तभी सात लोग बारीश से बचने के लिए पेड़ का सहारा लिए। लेकिन यहां उनके लिए मुशिबत बन गई और तीन लोग आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बता दें कि प्रदेश भर में प्री मानसून की आहट हो गई है। ऐसे में मौसम विभाग आकाशीय बिजली गिरने से बचने के लिए चेतावनी के साथ सुरक्षा के उपाय भी बताता है। राज्य सरकार के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा भी लोगों को सतर्क रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया जाता है।