Reported By: Amit Khare
,Panna Road Accident News/Image Credit: IBC24 File Photo
Panna Road Accident News: पन्ना: मध्य प्रदेश के पन्ना में एक भीषण सड़क हादसा हुआ हुआ। इस हादसे में तीन लगों की मौत हो गई है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया अहइ। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मृतकों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस की टीम शवों को उनके परिजनों को सौंपेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा पन्ना कोतवाली थाना अंतर्गत पन्ना अजयगढ बाईपास पर हुआ। यहां बाइक पर सवार होकर लाल करण आदिवासी उम्र 19 वर्ष निवासी चिमट दो सगी बहनें अनारकली आदिवासी उम्र 10 वर्ष और अंजलि आदिवासी उम्र 13 वर्ष तीनों देवी दर्शन कर वापस अपने घर आ रहे थे। इसी अजयगढ़ बाईपास पर छतरपुर से पन्ना की ओर आ रही टूरिस्ट बस ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि घटना इतनी भीषण थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हे आनन फानन में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान तीनों ने ही दम तोड़ दिया। जानकारी लगने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही उपरांत तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बता दे कि, अंजलि और अनारकली दोनों सगी बहनें हैं जो अपने मां के लड़के के साथ दर्शन करके वापस अपनी घर आ रही थी तभी यह हादसा हुआ।