पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए तीन रेंज से डीआईजी, गृह विभाग ने जारी किया आदेश
पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए तीन रेंज से डीआईजीः Three police officers of DIG range transferred, order issued
भोपालः police officers of DIG range transferred राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के बाद प्रदेश के उप पुलिस महानिरीक्षकों का तबादला कर दिया है। मध्यप्रदेश सरकार के गृहविभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
Read more : 10 IAS अधिकारियों की नई पदस्थापना, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें सूची
police officers of DIG range transferred जारी आदेश के मुताबिक बालाघाट रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक अनुराग शर्मा को अब शहडोल रेंज भेजा गया है। वहीं छतरपुर रेज के उप पुलिस महानिरीक्षक विवेक राज सिंह को अब सागर रेंज की जिम्मेदारी दी गई है।
इसके अलावा होशंगाबाद रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक जगत सिंह राजपूत को अब छिंदवाड़ा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Facebook



