घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी.. ट्रकों की एंट्री के बदले ले रहे थे 6000 रुपए रिश्वत

घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गए थाना प्रभारी सहित 3 पुलिसकर्मी.. ट्रकों की एंट्री के बदले ले रहे थे 6000 रुपए रिश्वत

मध्य प्रदेश : रिश्वत लेते थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मी पकड़े गये

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : February 13, 2022/1:20 pm IST

रीवा (मप्र), 13 फरवरी (भाषा) लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को मध्यप्रदेश के रीवा जिले में एक थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को अपने इलाके में एक व्यक्ति के ट्रकों के प्रवेश करने के एवज में 6,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

पढ़ें- भाजपा के बागियों के कांग्रेस में शामिल होने से उभर रहा नया सियासी समीकरण

रीवा लोकायुक्त के पुलिस अधीक्षक गोपाल सिंह घाकड़ ने बताया कि शिकायतकर्ता मुनीष कुमार सिंह पटेल रामपुर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रीवा जिले स्थित गोविंदगढ़ पुलिस थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार एवं इस थाने के प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह और आरक्षक राजकुमार उनके ट्रकों को अपने इलाके में प्रवेश करने के एवज में 6,000 रुपये रिश्वत मांग रहे हैं।

पढ़ें- निर्माणाधीन सुरंग में धंसे 9 मजदूरों में से 7 को बचाया गया, रेस्क्यू अभियान अब भी जारी

उन्होंने कहा कि इस पर कार्रवाई करते हुए लोकायुक्त पुलिस के दल ने जाल बिछाया और इन तीनों को थाना गोविंदगढ़ परिसर में पटेल से 6,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। धाकड़ ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पढ़ें- Google Play Store और App स्टोर से गायब हुआ Free Fire गेम.. क्या हो गया है बैन?