इंदौर में नाबालिग बच्चों को शराब परोसे जाने पर तीन पब सील

इंदौर में नाबालिग बच्चों को शराब परोसे जाने पर तीन पब सील

  •  
  • Publish Date - March 9, 2022 / 08:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

इंदौर, नौ मार्च (भाषा) इंदौर में नाबालिग बच्चों को शराब परोसने और अन्य गड़बड़ियों के कारण प्रशासन ने तीन बड़े पबों को बुधवार को सील कर दिया।

अनुविभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अक्षय सिंह मरकाम ने बताया कि विजय नगर क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर चलाए जा रहे ये पब अपने ग्राहकों में शामिल नाबालिग बच्चों को शराब परोस रहे थे और रात 11:30 बजे की तय समय-सीमा के बाद भी कारोबार कर रहे थे।

उन्होंने बताया, ‘जब हमने मौके पर पहुंचकर जांच की, तो यह भी पता चला कि तीनों पबों में आबकारी विभाग के रिकॉर्ड के मुकाबले ज्यादा मात्रा में शराब जमा कर रखी गई थी।’

एसडीएम ने बताया कि तीनों पबों को सील कर दिया गया है और आगामी कार्रवाई के लिए प्रशासन इनके मालिकों को नोटिस जारी कर जवाब तलब करेगा।

भाषा हर्ष अर्पणा

अर्पणा