Shivraj Cabinet Ke Faisle
भोपाल। Shivraj Cabinet Meeting मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव से पहले आज कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी। इस बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। सीएम शिवराज ने पंचायत पदाधिकारियों को बड़ी सौगात दी है। सीएम शिवराज ने पंचायत पदाधिकारियों के मानदेय में तीन गुना और भत्ते में वृद्धि की है।
Shivraj Cabinet Meeting इस वृद्धि से सरकार पर प्रतिवर्ष 56 करोड़ 38 लाख रुपये का अतिरिक्त वित्तीय भार आएगा। बता दें, सरपंचों का मानदेय पिछले साल दिसंबर में ही बढ़ाया जा चुका है। उन्हें पहले प्रतिमाह 1750 रुपये मिल रहे थे। इसे बढ़ाकर 4250 रुपये कर दिया गया था। वहीं इस बैठक में प्रदेश में 9 नवीन कॉलेज खोलने को कैबिनेट की मंजूरी को भी हरी झंडी मिली है।
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी बड़ी सौगात।
जिला पंचायत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सरपंच, उप सरपंच एवं पंच के मानदेय में 3 गुना वृद्धि। pic.twitter.com/d4G7jfQlDt
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) July 11, 2023