Missing Youth Viral Video: भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन पर गंभीर आरोप, लापता युवक के वीडियो से मचा बवाल, UPI से 40 लाख लेकर किया ये कांड

Missing Youth Viral Video: भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत तीन पर गंभीर आरोप, लापता युवक के वीडियो से मचा बवाल, UPI से 40 लाख लेकर किया ये कांड

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 12:56 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 12:57 PM IST

Missing Youth Viral Video/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • टीकमगढ़ में ऑनलाइन गेमिंग विवाद
  • भाजपा मंडल अध्यक्ष का नाम आया सामने
  • यूपीआई से लाखों की वसूली का आरोप

टीकमगढ़: Missing Youth Viral Video: टीकमगढ़ में ऑनलाइन गेमिंग के कारण एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। युवक ने एक वीडियो जारी कर खरगापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जैन, रिज़वान खान बड़ागांव और एजाज़ खान टीकमगढ़ पर ऑनलाइन गेम में पैसे लगवाने का आरोप लगाया है। युवक 13 जनवरी से लापता है।

यूपीआई से 40 लाख लेने का आरोप (Tikamgarh News)

Missing Youth Viral Video: लोधी महासभा के ज़िलाध्यक्ष मनोहर लोधी ने बताया कि विपेंद्र राजपूत को यूपीआई के माध्यम से पैसे लगाकर कमाई का लालच दिया गया। रिज़वान खान बड़ागांव और एजाज़ खान टीकमगढ़ ने कथित तौर पर यूपीआई के ज़रिए 40 लाख रुपये लिए। इसके बाद इन लोगों ने विपेंद्र पर पैसों के लिए दबाव बनाया, जिससे परेशान होकर वह लापता हो गया।

ऑनलाइन गेमिंग विवाद में युवक गायब (Online Gaming Fraud)

Missing Youth Viral Video: विपेंद्र राजपूत 13 जनवरी से लापता है। परिजनों ने 16 जनवरी को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज किया है। परिजनों का आरोप है कि सात दिन बीत जाने के बाद भी विपेंद्र का कोई सुराग नहीं मिला है। बुधवार को परिजनों के साथ लोधी महासभा के सदस्य एसपी कार्यालय पहुँचे और एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने युवक का पता लगाने और वीडियो में नामित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की है।

यह भी पढ़ें

विपेंद्र राजपूत के लापता होने का कारण क्या बताया जा रहा है?

विपेंद्र राजपूत ने एक वीडियो में आरोप लगाया है कि ऑनलाइन गेमिंग में पैसे लगाने के लिए उस पर दबाव बनाया गया और भारी रकम वसूली गई, जिससे परेशान होकर वह लापता हो गया।

किन लोगों पर आरोप लगाए गए हैं?

वीडियो में खरगापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष अमित जैन, रिज़वान खान बड़ागांव और एजाज़ खान टीकमगढ़ पर आरोप लगाए गए हैं।

पुलिस ने अब तक क्या कार्रवाई की है?

परिजनों की शिकायत पर कोतवाली थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया है, लेकिन सात दिन बाद भी युवक का कोई सुराग नहीं मिला है।