Reported By: Shailendra Dwivedi
,Tikamgarh News/Image Source: IBC24
टीकमगढ़: Tikamgarh News: टीकमगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत माडूमर में ग्रामीणों ने शराबबंदी का फैसला किया है। रविवार को हुई एक बैठक में शराब बनाने, बेचने और पीने पर भारी जुर्माने का प्रावधान किया गया है। जुआ खेलने पर भी अर्थदंड लगेगा, जबकि सूचना देने वाले को इनाम दिया जाएगा।
यह निर्णय गांव के नरसिंह मंदिर में बुलाई गई बैठक में लिया गया। इसमें सभी समाजों के लोग उपस्थित थे, जिन्होंने शराब न पीने और जुआ न खेलने का संकल्प लिया। समाजसेवी रमाकांत राणा ने बताया कि इस दौरान एक पंचनामा भी बनाया गया। पंचनामे के अनुसार यदि कोई व्यक्ति गांव में शराब बनाते हुए पकड़ा जाता है, तो उस पर 21,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। शराब बेचते हुए पाए जाने पर भी 21,000 रुपये का अर्थदंड देना होगा। शराब का सेवन करते हुए पकड़े जाने पर 11,000 रुपये का जुर्माना तय किया गया है।
Tikamgarh News: जुआ खेलने या खिलाने वाले व्यक्ति पर 5,100 रुपये का अर्थदंड लगाया जाएगा। शराब बनाने, बेचने, पीने या जुआ खेलने की प्रमाण सहित सूचना देने वाले को 2,100 रुपये का इनाम दिया जाएगा। यदि कोई व्यक्ति पंचायत के इस निर्णय की अनदेखी करता है, तो उसका समाज से बहिष्कार किया जाएगा। जुर्माने के तौर पर एकत्रित की गई राशि का उपयोग गांव और समाज के विकास कार्यों में किया जाएगा।