mp corona update today
भोपाल। मध्यप्रदेश में आज 2438 कोरोना मरीज मिले हैं, प्रदेश में अब तक 10 लाख 23 हजार 799 संक्रमित मिल चुके हैं, आज 07 मरीजों की मृत्यु दर्ज हुई है। अब तक 10 हजार 689 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
मध्यप्रदेश में आज 6 हजार 220 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। अब तक कुल 09 लाख 90 हजार 720 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 22 हजार 390 है। आज 2 लाख 2 हजार 751 लोगों को वैक्सीन लगी है। अब तक 11 करोड़ 21 लाख 93 हजार 075 डोज वैक्सीन लग चुकी है।
ये भी पढ़ें: Madhya Pradesh-Chhattisgarh Coronavirus Update LIVE : संक्रमण घटा… कोरोना की पाबंदियां खत्म