MP Assembly Election 2023 : आज सीएम शिवराज MP में करेंगे 13 चुनावी सभाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल

MP Assembly Election 2023: Today CM Shivraj will hold 13 election meetings in MP, see the complete schedule here

MP Assembly Election 2023 : आज सीएम शिवराज MP में करेंगे 13 चुनावी सभाएं, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Shivraj Singh Chouhan Political Career

Modified Date: November 13, 2023 / 08:39 am IST
Published Date: November 13, 2023 8:36 am IST

MP Assembly Election 2023 : भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के प्रचार-प्रसार के आखिरी दिनों में कई दिग्गज के ताबड़तोड़ दौरे जारी है। राज्य में मतदान के लिए अब मात्र पांच दिन ही शेष हैं। सभी 230 सीटों के लिए मतदान एक ही दिन 17 नवंबर को होगा। मतगणना तीन दिसंबर को की जाएगी। चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, चुनाव को लेकर प्रचार तेजी से जोर पकड़ रहा है। अमित शाह, सीएम शिवराज के अलावा केंद्रीय मंत्री समेत कई नेता जिलों में जनसभा को संबोधित करेंगे।

read more : MP Assembly Election 2023 : एमपी में लगा BJP के शीर्ष नेताओं का जमावड़ा, आज अलग-अलग जगहों पर करेंगे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित.. 

आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 नवम्बर को 13 चुनावी सभाएं करेंगे। CM शिवराज सिंह श्योपुर, पौहरी, विजयपुर, सबलगढ़, जौरा, सुमावली, अटेर, भिंड, मेहगांव, मुरैना, ग्वालियर ग्रामीण , ग्वालियर और भोपाल की चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज, सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक कुल 13 चुनावी सभाएं करेंगे।

 ⁠

सीएम शिवराज के आज के कार्यक्रम का शेड्यूल

10 बजे – जनसभा, बडोदा (वि.स. श्योपुर) जिला श्योपुर।

10:50 बजे – जनसभा, पौहरी (वि.स. पौहरी) जिला शिवपुरी।

11:35 जनसभा, विजयपुर (वि.स. विजयपुर) जिला श्योपुर।

12:15 बजे – जनसभा, सबलगढ़ (वि.स. सबलगढ़) जिला मुरैना।

12:55 बजे – जनसभा, कैलारस (वि.स. जौरा) जिला मुरैना।

1:40 बजे – जनसभा, निटहरा (वि.स. सुमावली) जिला मुरैना।

2:25 बजे – जनसभा, फूफ (वि.स. अटेर) जिला भिण्ड।

3:05 बजे – जनसभा, भिण्ड (वि.स. भिण्ड ) जिला भिण्ड।

3:50 बजे – जनसभा, मेहगांव (वि.स.मेहगांव) जिला भिण्ड।

4:45 बजे – जनसभा, रिठोरा (वि.स. मुरैना) जिला मुरैना।

5:15 बजे – जनसभा, रायरू (वि.स. ग्वालियर ग्रामीण) जिला ग्वालियर।

6:45 बजे – उरवाई रोड ग्वालियर (वि.स ग्वालियर) जिला ग्वालियर।

 

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years