MP Vidhansabha Session 2024: विधानसभा सत्र का तीसरा दिन आज, अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा, सत्र हंगामेदार रहने के आसार

MP Vidhansabha Session 2024 16वीं विधानसभा का दूसरा सत्र, विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन, 2023–24 के द्वितीय अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

  •  
  • Publish Date - February 9, 2024 / 08:36 AM IST,
    Updated On - February 9, 2024 / 08:36 AM IST

MP Vidhansabha Session 2024: भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है। बीते दिन वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने 2023–24 के द्वितीय अनुपूरक बजट पटल पर रखा था जिसपर आज चर्चा होगी। मध्य प्रदेश का अनुपूरक बजट कुल 30 हजार 265 करोड़ का है। अनुपूरक बजट पर चर्चा के लिए सदन में आज 2 घंटे निर्धारित किए गए हैं।

MP Vidhansabha Session 2024: वहीं आज भी सत्र के हंगामेदार रहने के आसार है। आज फिर सदन में हरदा पटाखा फैक्ट्री का मामला फिर से गूंजेगा। दरअसल, हरदा मामले में विपक्ष न्यायिक जांच की मांग कर रहा है। हरदा के साथ विपक्ष भेदभाव का मुद्दा भी उठाएगा।

MP Vidhansabha Session 2024: मध्यप्रदेश में नई सरकार के गठन के बाद विधानसभा का पहला बजट सत्र 7 फरवरी से शुरू हो चुका है। आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है। ये सत्र 19 फरवरी तक चलेगा। इस बार के सत्र में 2303 प्रश्न लगाए गए हैं। वहीं 233 ध्यानाकर्षण के प्रस्ताव भी हैं।

MP Vidhansabha Session 2024: बता दें कि हरदा विस्फोट कांड पर बीचे दिन बवाल मचा जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई। उसके बाद कार्यवाही शुरू की गई। मध्यप्रदेश विधानसभा में वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने अनुपूरक बजट पेश किया।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें