मासूम से दुष्कर्म के बाद अलर्ट मोड में परिवहन विभागए स्कूल परिसरों में होगी बस और वेन की चैकिंग

मासूम से दुष्कर्म के बाद अलर्ट मोड में परिवहन विभागए स्कूल परिसरों में होगी बस और वेन की चैकिंग ! Transport Department instructed to check

  •  
  • Publish Date - September 16, 2022 / 10:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Deadly attack on BJP leader:

भोपाल। Transport Department instructed to check the buses मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 साल की मासूम बच्ची के साथ बस चालक द्वारा किए गए दुष्कर्म के बाद अब सरकार सख्त एक्शन मोड़ में आ गई है। इसे लेकर परिवहन विभाग अलर्ट हो गए है। अब मध्यप्रदेश के सभी स्कूल परिसरों में बसों की सख्ती से चैकिंग किया जाएगा। इसकों लेकर 19 सितंबर को शैक्षणिक संस्थाओं में बस और वेन की चैकिंग किया जाएगा।

Read More: SCO Summit 2022 Live Updates: ‘आज का युग युद्ध का नहीं है’ द्विपक्षीय वार्ता में PM मोदी ने पुतिन को दिया ये संदेश

Transport Department instructed to check the buses परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने निर्देश जारी किया है। मंत्री ने निर्देश में कहा है कि परिवहन विभाग की टीम को स्कूल परिसर में ही वाहनों की चौकिंग किया जाए। वहीं स्कूलों वाहनों में नियमों का पालन नहीं होने पर सख्त कार्रवाई के भी निर्देश दिए है।