Jabalpur Crime News: रेत कारोबारी की हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, सामने आई चौंकाने वाली वजह, जानकर दंग रह जाएंगे आप

Jabalpur Crime News: बलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र में एक रेत कारोबारी की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

  • Reported By: Dharam Goutam

    ,
  •  
  • Publish Date - December 13, 2025 / 07:39 AM IST,
    Updated On - December 13, 2025 / 07:41 AM IST

Jabalpur Crime News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर में रेत कारोबारी की गोली मारकर हत्या।
  • पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।
  • पुरानी रंजिश के चलते हत्या की जताई जा रही आशंका।

Jabalpur Crime News: जबलपुर: मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के खितौला थाना क्षेत्र में एक रेत कारोबारी की हत्या मामले में पुलिस ने 24 घंटे के बाद गोली मारने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शेखर बर्मन और लवी तिवारी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस टीम दोनों को लेकर सिहोरा स्थित सिविल कोर्ट पहुंची जहां दोनों आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस ने तीन दिन की रिमांड ली है।

पूछताछ में होगा बड़ा खुलासा

Jabalpur Crime News:  प्रथम दृष्टया पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा हुआ प्रतीत हो रहा है और आदतन बदमाश अस्सू विश्वकर्मा द्वारा दोनों हमलावरों को हायर कर चिंटू ठाकुर पर हमला कर जान से मारने की साजिश की बात सामने आ रही है। एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि, चिंटू ठाकुर की गोली मारकर हत्या करने के मामले के बाद से ही पुलिस आरोपियों की को तलाश में जुटी हुई थी जिन्हें शुक्रवार को गिरफ्तार लिया गया। वहीं अब तक इस हत्याकांड की मुख्य वजह पुरानी रंजिश ही प्रतीत हो रही है। पुलिस अस्सू विश्वकर्मा द्वारा शूटरों को हायर कर चिंटू ठाकुर पर हमला करवाने के एंगल से जांच कर रही है। साथ ही पुलिस का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के बाद सारी बातें स्पष्ट होगी और हत्या के कारणों का खुलासा हो सकेगा। सिहोरा के रहने वाले शेखर बर्मन ऑफ रीवा के रहने वाले लवी तिवारी ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था।

सरेआम की गई थी हत्या

Jabalpur Crime News:  बता दें कि गुरुवार की दोपहर बीच बाजार में चिंटू ठाकुर की गोली मारकर बेरहमी से हत्या की गई थी जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था, वहीं वारदात के बाद मृतक के परिजन लगातार यह आरोप लगा रहे थे कि अस्सू विश्वकर्मा द्वारा इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है जिसके बाद पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.. रिमांड में पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस इस मामले का खुलासा कर सकती है।

इन्हे भी पढ़ें:-