Bhopal Crime News: दावत के लिए ले जा रहे थे गोमांस, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दो आरोपियों को पकड़ा
Bhopal Crime News: भोपाल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोमांस ले जा ऑटो को पकड़ा है। कार्यकर्ताओं ने दो आरोपियों को भी पकड़ा है।
Bhopal Crime News/Image Credit: IBC24
भोपाल: Bhopal Crime News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। यहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोमांस ले जा ऑटो को पकड़ा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गोमांस के साथ दो आरोपियों को भी पकड़ा है। बताया जा रहा है कि, आरोपी गोमांस को दावत के लिए रायसेन लेकर जा रहे थे, तभी बजरंगियों ने उन्हें पकड़ लिया।
दावत के लिए ले जाया जा रहा था गौमांस
Bhopal Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला भोपाक के बिलखिरिया थाना क्षेत्र का है। यहां ऑटो में गोमांस लेकर जा रहे आरोपियों को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भोपाल रायसेन रोड पर बिलखिरिया के पास पकड़ लिया। दोनों आरोपी ऐशबाग इलाके के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि, दोनों ही आरोपी ऑटो में गोमांस लेकर दावत के लिए रायसेन जा रहे थे। वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही बिलखिरिया पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
धरने पर बैठे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता
वहीं आरोपियों को हिरासत में लिए जानें के बाद नाराज हिंदू संगठनों ने भोआप रेलवे स्टेशन जानें वाले 80 फिट रोड पर धरना शुरू कर दिया है। हिंदू संगठन के लोग सड़क पर बैठक हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।

Facebook



