Bhopal AIIMS Hospital Video: ‘पुलिस की कोई औकात नही है’, एम्स हॉस्पिटल के गेट के बाहर शराब पी रहे थे दो डॉक्टर, पुलिस को दी गालियां, देखें वीडियो
Bhopal AIIMS Hospital Video Viral: 'पुलिस की कोई औकात नही है', एम्स हॉस्पिटल के गेट के बाहर शराब पी रहे थे दो डॉक्टर, पुलिस को दी गालियां
Bhopal AIIMS Hospital Video Viral
- एम्स भोपाल के 2 डॉक्टर इमरजेंसी गेट पर कार में बैठकर शराब पीते पकड़े गए
- पुलिस से भिड़े, बोले — “10 साल से यहीं पी रहे हैं, कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।”
- एक डॉक्टर बर्खास्त, दो पीजी स्टूडेंट्स सस्पेंड, पुलिस जांच जारी
भोपाल: Bhopal AIIMS Hospital Video Viral एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टर्स और पीजी स्टूडेंट का शर्मसार करने वाला वीडियो सामने आया है, डॉक्टर्स और पीजी स्टूडेंट इमरजेंसी गेट के सामने ही कार में बैठकर शराब पी रहे थे, जब मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो डॉक्टर्स ने पुलिस को औकात में रहने की चेतावनी दे दी। इतना ही नहीं शराबी डॉक्टर्स ने पुलिस को चैलेंज करते हुए कहा कि तुम हमारा कुछ बिगाड़ नहीं पाओगे और आगे कहा कि 10 साल से इसी तरह गेट पर हम शराब पी रहे है।
Bhopal AIIMS Hospital Video Viral जानकारी के अनुसार, डॉक्टर साहिल चौहान और डॉक्टर प्रफुल गुप्ता और इनके साथ कार में नशे में पीजी स्टूडेंट है, यह वही डॉक्टर्स है जिन्हें धरती के भगवान का दर्जा दिया गया है, लेकिन यह किस तरह अपने पेशे को बदनाम कर रहे है। यह इसका उदारण है।
मेडिकल पेशे की मर्यादा को शर्मसार करने वाली घटना एम्स भोपाल गेट के सामने रात दो बजे की है। आधी रात को दो बजे चार डॉक्टर नशे में धुत होकर सड़क पर हंगामा करते दिखे। इतना ही नहीं जब उन्हें रोकने के लिए पुलिसकर्मी पहुंचे तो डॉक्टरों ने उनके साथ भी अभद्रता की और धमकाया।
पुलिसकर्मियों ने डॉक्टरों द्वारा की जा रही बदसलूकी का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था। इसके बाद इसी वीडियो के आधार पर बाग सेवनियाँ पुलिस कार्रवाई कर रही है। एम्स प्रबंधन ने भी मामलें में एक डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है वही दो पीजी छात्रों को सस्पेंड कर दिया है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में डॉक्टर्स पुलिस को चेतावनी दे रहे हैं। वीडियो में देख सकते हैं कि डॉक्टर्स पुलिस को यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि ‘कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, 10 साल से एम्स के इसी गेट पर शराब पी रहे है, हॉस्टल में रहते है, एम्स के डॉक्टर हैं, एक घंटे के अंदर किसी भी थाने से बाहर उठकर आने की औकात रखते है।चाहे कोई भी कार्रवाई कर लो। शराबी डॉक्टर ने यह भी कहा कि पुलिस की कोई औकात नही है, तुम हमको सर बोलों, हम तेरा नाम लेकर तुझे बुलाएंगे। 04 मिनिट के वायरल वीडियो में डायल 112 के पुलिसकर्मियों को जमकर गालियां देते नजर आ रहे।
इन्हें भी पढ़े:-
Kushinagar News: चंद रुपयों के खातिर भाई ने कर दी बहन की हत्या, फिर 70 किलोमीटर दूर फेंका शव

Facebook



